राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 11 मार्च, डिंडोरी, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के अमरपुर ब्लॉक के ग्राम भानपुर में मड़ई बाजार का आयोजन किया गया जिससे में बड़ी संख्या में लोगों का हुजम देखने मिला वही मेले में तरह तरह के व्यंजन और खेल खिलौनों के साथ तरह तरह की दुकानें भी लगी हुई थी। साथ मेले में पारंपरिक तरीके से अहीर लोगो के द्वारा डांग निकला गया और मेले में सभी झूमते नजर आए वही मड़ई में प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा । वहीं पुलिस व्यवस्था चकाचौंध रही मेले में बच्चो के झूले के साथ साथ बाजार हाट भी लगा हुआ था तो कहीं मेले में पारंपरिक नृत्य लोक सांस्कृतिक गाना बजाना भी का भी लोगो ने आनंद लिया।
इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं। और यह मड़ई मेले हमारे ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है।
वहीं मड़ाई में पुलिस विभाग की मुस्तेदी भी देखी गई।
