राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 अप्रैल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन मे आगामी 30 अप्रेल एवं 01 जून को शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, एप्प संचालक, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए एवं सोशल मीडिया व आईटी की टीम का मण्डलवार प्रशिक्षण होना है। इसी तारतम्य में जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे काल दिनाॅक 23 अप्रेल 2022 को त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व प्रमुख प्रशिक्षको की जिला कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय डिण्डौरी मे आयोजित किया गया है। जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी ने प्रेषित विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला मे वरिष्ठजन, जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रशिक्षक, मण्डल अध्यक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।
