आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 अप्रैल,शहपुरा अम्रत सरोवर अभियान के अतंर्गत अनुविभागीय अधिकारी काजल जावला ने ग्राम पंचायत भिलाई ,और मगरटगर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने मौके पर कार्य करने वालो के लिए पानी की व्यवस्था ,दवाईया,लू से बचने के उपाय,छाया की व्यवस्था आदि के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये साथ ही कार्य गुणवत्ता युक्त कराने की बात कही साथ लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के लिए कहा । शहपुरा जनपद पंचायत में चौदह जगह पर अम्रत सरोवर अभियान के तहत तालाब व स्टाप डेम निर्माण कार्य करवाया जाना है।
अम्रत सरोवर अभियान के अतंर्गत के अंतर्गत तहसीलदार अम्रत लाल धुर्वे ने ग्राम पंचायत कारीगडहरी के पोषक ग्राम धनगांव व बिजौरी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया ग्राम धनगांव में कार्य प्रांरभ पाया गया लेकिन ग्राम पंचायत बिजौरी में कार्य की शुरूआत नहीं पाई गई जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव को मौके पर बुला कर फटकार लगाई और कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा इस दौरान पटवारी आंनद डेहरिया मौजूद रहे।।
