आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 अप्रैल, जिला मुख्यालय से लगभग45 किमी. दूर अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कमकोमोहनिया के पोषक ग्राम जैतपुरी में चेक डेम का निर्माण कार्य कार्य जा रहा है जिसको लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। जंहा पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा घटिया चेकडेम का निर्माण कराया जा रहा है जो कि गुणवता के अनुसार उचित नही है। प्राप्त जानकारी के मुताविक जिम्मेदारों द्वारा खुलकर बंदरबाट किया जा रहा है जिसको लेकर अब ग्रामीणों द्वारा विरोध भी शुरू हो गया है। देखा जाए तो हमेसा से सुर्खियों में बने अमरपुर जनपद पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा न ही कभी निर्माण कार्यो की जांच की जाती है, न ही कभी इन भृष्ट लोगो पर कोई कार्यवाही की जाती जिसके चलते पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रो के विकास आधार में लटक जाट है। और मलाई दर पदों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी जम कर पैसे पीटने में लगे हुए है।
इस पूरे मामले में संबंधित उपयंत्री से संपर्क करने की बहुत कोसिस की गई पर उन से किसी प्रकार से संपर्क नही हो पाया है।
गौरतलब है, जारी निर्माण कार्य मे तरह तरह से अनिमितता देखी जा सकती है और यदि जांच की जाए तो कई और मामले सामने आ सकते है।
