आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 अप्रैल,सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। मॉकड्रिल पूर्ण तौर पर गुप्त ढंग से करवाया गया।मॉक ड्रिल आतंकी बस स्टैंड में सूचना को लेकर की गई थी, यदि ऐसी स्थिति आती है तो उसे कैसे निपटेंगे।रविवार सुबह अचानक बसस्टैंड में इतनी बड़ी संख्या में शास्त्रों से सुसज्जित पुलिस को देख इलाके के दुकानदार और आम जन किसी बड़ी आशंका के चलते दहशत में आ गये।तभी शास्त्रों से सुसज्जित पुलिस ने पूरे बसस्टैंड को घेर दो आतंकियों को धर दबोचा तब अचानक लोगो जानकारी लगी कि उनके ही बीच आतंकी है।
इसके बाद पुलिस के अधिकारी और जवान का फ्लेग मार्च डिण्डोरी में बाजार होते हुए निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हर परिस्थिति के लिए डिण्डोरी पुलिस तैयार है, ये अभ्यास था, जो समय समय पर किया जाता है।
