अरविंद चौधरी की रिपोर्ट
खबर बैहर मध्यप्रदेश से
आई विटनेस न्यूज़ 24 बैहर जिला बालाघाट,आज शासकीय अरण्य भारती महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन की अनियमितता को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को ज्ञापन सौंपा l कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने बताया की पिछले तीन वर्षों से उन्हें शासन की आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है l
ऐसे में किराये से कमरे लेकर रहने में उन्हें बहोत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l विद्यार्थियों को शासन की ओर से मिलने वाली स्टेशनरी का भी लाभ नहीं मिल रहा है l जिसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से लेकर जिला कलेक्टर को भी की गयी है l इतना ही नहीं एस. डी. एम् से चर्चा करते हुए स्टूडेंट्स ने बताया की इसके पहले भी प्रिंसिपल को अपनी समस्याओं से हमने अवगत कराया लेकिन उनकी लापरवाही की वजह से अब तक हम शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे l
कॉलेज के लैब में ना ही कोई उपकरण है ना लाइब्रेरी में किताबें l बी. एस. सी के फ़ाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की माने तो उन्होंने फर्स्ट ईयर, सेकण्ड ईयर ना ही फाइनल में प्रैक्टिकल किये l यंहा के प्रोफेसर भी कॉलेज समय पर नहीं आते l कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद ये देखना है की स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान कब तक किया जाता है
