बैहर से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट l
खबर बैहर मध्यप्रदेश से
आई विटनेस न्यूज़ 24 बैहर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के
कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की ज़ोन से लगे ग्राम करेली गोरखपुर जंहा वन्य जीव प्राणी हिरन को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया है l जंहा उसकी हालत बहोत ही गंभीर नज़र आ रही है l ग्रामीणों ने इसकी सूचना बार -बार वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पंहुचा l वन विभाग का ये ऐसा पहला मामला नहीं है जिसमे उन्होंने लेट लतीफी की हो या फिर किसी भी ऐसी घटना को गंभीर रूप से लिया हो ऐसे कई मामले हैं जिसमे वन विभाग कुम्भकर्ण की नींद सोता रहा हैं l भीषण गर्मी में जंगली जानवर पानी की तलाश में भटकते हुए गाँव की तरफ आ जाते हैं और कुत्तों का शिकार हो रहे हैं l
