कम्पलेक्स का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से की शिकायत आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 अप्रैल, नगर पंचायत शहपुरा कम्पलेक्स का घटिया निर्माण कार्य कराने का उपयंत्री और ठेकेदार के ऊपर गम्भीर आरोप लगाकर संजीवनी समाजिक जनकल्याण संस्था शहपुरा के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल व्दारा मुख्यमंत्री से शिकायत कर जांचकर कार्यवाही का मांग किया गया हैं शिकायत आवेदन में लेख हैं कि नगर पंचायत शहपुरा के अंतर्गत बस स्टैंड के सामने नगर परिषद के द्वारा कंम्पलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा हैं जिसमें ठेकेदार एवं नगर परिषद शहपुरा के तत्कालीन उपयंत्री व मौजूदा उपयंत्री के मिली भगत का प्रमाण कंम्पलेक्स के प्रथम तल की दुकानें दे रही हैं ,प्रथम तल की दुकानों के निर्माण हेतु गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया हैं , जिससे दुकानों की दीवाल एवं दीवालो की बीम हनीकूम( झुक गई ) हो गई हैं, जिसको ठेकेदार द्वारा बड़ी ही चतुराई से हनीकूम वाली दीवालों को छुपाने की मंशा से पहले दीवालों की प्लास्टर (छपाई )करवा दी गई हैं ,उसके कुछ दिनों के बाद छत की ढलाई होती हैं , कोई भी भवन निर्माण कार्य में ऐसा नहीं होता हैं, कि पहले दीवाले की (प्लास्टर) छपाई हो बाद में छत की ढलाई होती हैं ,परंतु हमारे नगर परिषद शहपुरा के विशेष ठेकेदार पर मेहरबान नगर परिषद के उपयंत्री द्वारा ऐसे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लगातार अंजाम दे रहे हैं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लीपापोती करते हुए कार्य को पूर्ण करने के फिराक में हैं ऐसे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से निर्मित दुकानों का भविष्य हमेशा खतरे में रहेगा शहपुरा के भविष्य को देखते हुए निर्माण की जांच करवाते हुए ठेकेदार एवं ठेकेदार के साथ लिप्त नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई हैं , शिकायत की कांपी प्रतिलिपि में कलेक्टर महोदय जिला डिंडोरी ,अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा , नगर पंचायत अधिकारी शहपुरा को उचित कार्यवाई के लिए शिकायत भेजा गया एवं जिला अध्यक्ष भाजपा , कांग्रेस ,बसपा जिला डिंडोरी को सूचनार्थ में दी गई देखना होगा मामले की जांच कब तक में होता हैं उपयंत्री और ठेकेदार के ऊपर लगाये आरोप का खुलासा जांच उपरांत हो सकता हैं इसी ठेकेदार के द्वारा मानस भवन में भी दुकान बनाने का टेंडर मिला हुआ है जिसमें गुणवत्ता हीन कार्य करने पर स्थानीय विधायक भूपेन्द्र मरावी के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें दुकानो का घटिया निर्माण पाया गया था जिसके बाद दुकानो के कार्य का भुगतान रूकवाया गया था बाबजूद इस घटिया निर्माण की जांच भी नहीं हुई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपंयत्री और ठेकेदार पर नगर परिषद के अधिकारी किस कदर मेहरबान है। इस ठेकेदार के द्वारा किये गये नगर परिषद में सभी कामो की यदि जांच करवा दी जावे तो सभी कार्यो की पोल खुल कर सामने आ जावेगीं और वर्तमान उपयंत्री और तत्तकालीन उपयंत्री के कारनामे उजागर हो जाऐगे।
Home
Unlabelled
कम्पलेक्स का घटिया निर्माण कार्य कराने का उपयंत्री और ठेकेदार के ऊपर गम्भीर आरोप
कम्पलेक्स का घटिया निर्माण कार्य कराने का उपयंत्री और ठेकेदार के ऊपर गम्भीर आरोप
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
