आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 19 मई,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने पत्र जारी कर बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदो के चयन/नियुक्ति के लिए विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रकाशित अनंतिम सूची में जिला स्तरीय चयन समिति में प्राप्त दावे/आपत्ति में सुनवाई/निराकरण उपरांत अंतिम सूची जारी की जाती है। जारी पत्रानुसार परियोजना अमरपुर अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र ग्राम साम्हर कार्यकर्ता श्रीमती शोभा बछलहा, आंगनबाडी केन्द्र ग्राम छपरी में कार्यकता श्रीमती सुखमती मरावी, आंगनबाडी केन्द्र मोहारी में सहायिका कुमारी राजेश्वरी मुराली, आंगनबाडी केन्द्र ग्राम साम्हर सहायिका रूकमणि कुमेश, परियोजना डिंडौरी अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र ग्राम सिंगारपुर में सहायिका श्रीमती लक्ष्मी बाई, परियोजना करंजिया अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र कुठहर टोला में कार्यकर्ता कुमारी धानवती मरावी, आंगनबाडी केन्द्र बर्थना में कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला, आंगनबाडी केन्द्र बिजौरी में सहायिका श्रीमती दिव्या भारती उईके, आंगनबाडी केन्द्र मनकी रैयत में सहायिका श्रीमती संगीता बाई, आंगनबाडी केन्द्र खारीडीह में सहायिका श्रीमती रामप्यारी, आंगनबाडी केन्द्र चकमी रैयत में सहायिका श्रीमती कौशिल्या उईके, आंगनबाडी केन्द्र बरबसपुर में सहायिका श्रीमती सुनीता, आंगनबाडी केन्द्र बगडबरी में सहायिका श्रीमती परमिला, आंगनबाडी केन्द्र में मूसामुण्डी में सहायिका श्रीमती अरूणा महोबे, आंगनबाडी केन्द्र भुसण्डा में सहायिका श्रीमती चंचल परस्ते परियोजना बजाग अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र आमाडोंगरी सहायिका श्रीमती भगवनिया, परियोजना समनापुर अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र उमरिया में सहायिका श्रीमती सुशीला बाई का चयन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि अंतिम सूची प्रकाशन के दिनांक से 10 दिवस के भीतर जिला कलेक्टर के समक्ष अपील की जा सकेंगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।