गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार 19 मई, डिंडोरी जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया कला के अंतर्गत पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जंहा बकराम नदी में इन दिनों जमकर ब्लास्टिंग कराया जा रहा है, और ब्लास्टिंग के ही पत्थरो से गिट्टी बनाई जा रही है, ग्रामीणों आरोप लगाते हुए बताया है कि यंहा पर पत्थर बाहर से नहीं बल्के यहीं से लाया गया है और ठेकेदार के द्वारा 12 सो रुपए ट्राली तोड़ने का कार्य दिया गया है, ग्रामीणों का कहना है ब्लास्टिंग वाले पत्थर से गिट्टी नहीं चाहिए बाहर से गिट्टी बुलाया जाए लेकिन ठेकेदार द्वारा बोला जाता है, की आपको पैसे और मजदूरी से मतलब है काम हम करा रहे हैं, ठेकेदार का जिमेदारो पर दबाब के चलते किसी भी प्रकार से कोई आवाज नही उठा पा रहा है,इस संबंध पर अधिकांश ग्रामीण बोलने को तैयार नहीं है एवं इस पर जानकारी देने के बाद भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों का कहना है की पुलिया का निर्माण एक बार होना है अगर बन रहा है, तो अच्छे से बन जाए नहीं तो इस कार्य को निरस्त किया जाए लेकिन इसमें जवाबदार लोग नहीं दे रहे ध्यान
इस संबंध पर हमारे प्रतिनिधयों ने जब माइनिंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्हों ने कोई जबाब नही दिया और अपनी मोन स्वीकृति बनाये हुए है?
