भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 19 मई,ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण कार्य होने के तो आपने कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन ग्राम पंचायत चिचरिगपुर में एसडीओ, इंजीनियर, सरपंच, सचिव ने बिना निर्माण कार्य कराए ही सीसी रोड के पैसे निकाल लिए। खास बात यह है कागजो में बनी इस सीसी रोड कि शिकायत संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंचाई गई,और जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार जनसुनवाई में भी की गई,
उल्लेखित है कि, ग्राम पंचायत चिचरिंगपुर में 8 लाख और 3 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड स्वीकृत किए गए थे।जो गणेश के घर से गोपाल के घर तक और प्राथमिक शाला से पन्द्रम टोला तक सीसी रोड बनना था। जिसको मात्र कागजों पर ही बनायी गयी अभी तक जमीनी स्तर पर सीसी रोड निर्माण नहीं किया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव उपयंत्री एसडीओ सहित अधिकारियों ने मिलकर राशि डकार ली है।बिना सीसी सड़क बनाए शासकीय राशि का बंदरबांट कर लिया। गांव में रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से मामले की जांच कराई जाकर सीसी रोड बनवाए जाने और भ्रष्ट सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
