जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडोरी, नगर वासियो को इन दिनों भारी जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है और नगर परिषद अपने हिटलर शाही रवैये से लोगो को कर रही परेशान देखा जाए तो जितना विरोध इन दिनों कही हो न हो पर नगर परिषद हमेशा से ही विरोधों से घिरा ही रहता है शायद यही कारण है कि नगर वासियो को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है बड़े बड़े बड़े करने वाले जिम्मेदार नेता वार्डो में सिर्फ अपनी झांकी चमकने निकल तो जाते है पर जमीनी स्तर पर नगरवासियो के लिए अभी भी कोई भी कार्य पूर्ण नही किये ये चाहे सड़के हो या बदहाल नालिया देखा जाए तो ऐसा ही एक मामला वार्ड नं02 का भी सामने आया है
जंहा के बार नगर परिषद ने ले आउट तो डाला पर आज भी नाली का पूर्ण निर्माण कर नही कराया गया है और अब बरसात के असर सामने नजर आने लगे है ऐसे में वार्ड वासियो को अपने घरों को लेकर चिंताएं बानी हुई है जो जाहिर तौर पर सही भी है। नगर परिषद द्वारा इन दिनों सिवाए लीपापोती के अलावा और कोई कार्य नही किये जा रहे है,
जो साफ नजर आ रहा है। कुछ बार्ड के लोगो ने कई बार नगर परिषद को पत्राचार के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कि हमारे क्षेत्रो की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई पर नगर परिषद के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और अधिकारीयो को मलाई खाने से बिल्कुल भी फुरसत नही होने के कारण आज भी बार्डवासी बदहाली को खेलने मजबूर है।
