मामूली विवाद ने ले ली एक साधु की जान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मामूली विवाद ने ले ली एक साधु की जान


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 19 मई,डिंडोरी में एक साधु की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नाले में दफना दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब साधु के शिष्य आश्रम पहुंचे, जहां आश्रम खुला था। साधु गायब थे और कई जगह खून के निशान मिले। शंका होने पर उन्होंने कोतवाली थाने में साधु की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर मामले की तह तक पहुंची।
पूरा मामला डिंडौरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत *ग्राम खरगहना* का है। नर्मदा तट पर स्थित आश्रम में विगत 20 वर्षों से साधु कमलानन्द बाबा रहता था, लेकिन कुछ दिन से साधु लापता था। बाबा के भक्त जब आश्रम गए तो उन्हें आश्रम खुला हुआ मिला और तलघर में खून के निशान दिखाई देने पर उन्हें अनहोनी की शंका हुई। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ कर शव को बरामद किया।
एसडीओपी ने बताया कि आश्रम के परिसर में लगी फसल को मवेशी नुकसान पहुंचा रहे थे, जिस पर साधु ने आपत्ति दर्ज कराई। इसी के चलते ग्रामीणों और साधु के बीच विवाद हो गया और ग्रामीणों ने उनकी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने लाश को एक नाले में दफना दिया था | कुछ संदेहीओ से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है |

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।