आखिर क्यों नहीं मिल रहा पात्र ग्रामीणों को योजना का लाभ?
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 20 मई,डिंडोरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डाँड़विदयपुर के पोषक ग्राम लूकामपुर के ग्रामीण डिंडोरी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए डिंडोरी कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा अपात्र व्यक्तियों से पैसे लेकर उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं वहीं पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है वही जब ग्रामीणों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की बात सचिव एवं रोजगार सहायक से की जाती है तो पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा ग्रामीणों से टालमटोल बातें कर डिंडोरी जनपद पंचायत जाने को कहा जाता है तथा जिन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है उनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन हैं साथ ही 5 एकड़ जमीन के मालिकों के पास पक्का मकान तथा साधन संपन्न व्यक्ति हैं इस प्रकार के आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं उन लोगों के परिवार के लोग शासकीय विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं बावजूद ऐसे अपात्र लोगों के नाम पंचायत के नुमाइंदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं वही पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पाने से वंचित रखा जा रहा है पात्र हितग्राही अपने टूटे-फूटे झोपड़ी नुमा मकानों में रहने को विवश हैं जबकि आगामी समय में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से डिंडोरी कलेक्टर से मांग की है कि जल्द ही पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और अपात्र लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट से काटे जाएं
