राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 20 मई,जिला डिंडोरी अंतर्गत थाना समनापुर मैं सहीसराम मरकाम निवासी फिटारी के द्वारा ग्राम सैलाटोला थाना समनापुर जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश के 11 नाबालिग बच्चों को दिनांक 12/ 11/ 2021 को अधिक मजदूरी का पैसा देने कहकर राजू पांढरे और बालासाहेब दाईगड़े को सुपुर्द में देना तथा इन उपरोक्त आरोपीगणों के द्वारा नाबालिक बच्चों को गन्ने के खेत में झोपड़ी बनाकर रखना और सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अधिक काम लेना कहीं आने जाने नहीं देना वह पैसा भी ना देना की शिकायत पर अपराध क्रमांक 605/2021 धारा 363,368,370,(5) 3 (2) (5) क SC/ST Act ताहि. 75,79,84 बाल संरक्षण अधिनियम 2015 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
दौरान विवेचना के आरोपी साहिसराम मरकाम निवासी फिटारी राजू उर्फ चंद्रकांत पांढरे उम्र 41 साल निवासी मलिकपेठ थाना मोहोल एवं बालासाहेब दाईगडेवाडी थाना मोहोल जिला सोलापुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और अन्य एक आरोपी जगताप निवासी मलिकपेठ की गिरफ्तारी ना हो पाने के कारण शेष रह गई थी जिन्हें आज दिनांक 18/5 /2022 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना दोनों आरोपी के भाई गणेश पांढे़र और धन्ना को दी गई है,
