जनपद डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा का मामला
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 20 मई,आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी मैं इन दिनों ग्राम पंचायतों में मची हुई है, खुली लूट! एक ताजा मामला जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कनई-सांगवा का प्रकाश में आया है,जहाँ पदस्थ पंचायत सचिव गीत सिंह सरकारी पद पर होते हुए, खुद बन बैठा है सप्लायर! और अपने खुद के नाम से अपने ही पदस्थ ग्राम पंचायत में मनमाने ढंग से फर्जी बिलिंग करते हुए, अपने खाते में बिना निर्माण कार्य कराए कर लिया लाखों रुपए का फर्जी आहरण। जनपद में बैठे उच्च अधिकारियों का इस बात से कोई सरोकार नहीं होता है कि पंचायत में क्या किया जा रहा है, उन्हें तो बस अपने कमीशन से मतलब होता है! तभी तो एक पंचायत सचिव मनमाने ढंग से अपनी ही पंचायत के राशि का अपने ही निजी खाते में हस्तांतरण बड़े ही आसान तरीके से कर लिया जाता है!
ग्राम पंचायत कनईसांगवा के सचिव द्वारा शासन की राशि का जमकर किया गया दुरुपयोग शासन की जनहितैषी कार्यों लगा रहा है पलीता! फोटोकॉपी के नाम से एक वित्तीय वर्ष में लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है,जो भारी अनियमितता को दर्शाता है !सचिव द्वारा अपने पदीय दायित्व का सही तरीके से नहीं किया जा रहा निर्वाहन जिससे शासन द्वारा पंचायत में आवंटित राशि का किया जा रहा बंटाधार!,जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि का गांव में विकास कार्य ना करवाकर खुद अपनी जेब भर रहा है सचिव!
और शासन को घर बैठे लगा रहा है,लाखों रुपये का चूना!प्रशासन द्वारा इसकी जांच कर पंचायत सचिव गीत सिंह के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए,शासन की राशि वसूल किया जाना चाहिए।
