भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 मई,डिण्डोरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड जमकर आतंक मचा रहा है।विगत दिनों हाथियों के एक दल ने ग्रामीण महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों का दल जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में देखे जा रहे है,आज मिंगड़ी देवरी क्षेत्र में हाथियों के दल को देखा गया,हाथियों को देख बीते दिन में हुई घटना को याद कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीण चौकन्ने है साथ ही वन विभाग और पुलिस महकमा भी कमर कसे हुये है।
हाथियों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर भगाने के लिए प्रशासनिक अमला दिनरात कसरत कर रहा है देर शाम वन विभाग और कोतवाली पुलिस सहित ट्रैफिक अमला ग्रामीण क्षेत्र में डेटा हुआ है और ग्रामीणों को सचेत कर समझाइस दे रहे है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न घट सके।
