विश्व जैव विविधता दिवस परशहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला सहित युवाओं ने तहसील परिसर स्थित ज्ञान मंथन लाइब्रेरी में किया पौधारोपण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विश्व जैव विविधता दिवस परशहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला सहित युवाओं ने तहसील परिसर स्थित ज्ञान मंथन लाइब्रेरी में किया पौधारोपण

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 22 मई,शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के नेतृत्व में रविवार 21 मई को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर स्थित ज्ञान मंथन लाइब्रेरी के बाहर पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान अशोक के पौधे रोपित किए गए। जिला जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू व ज्ञान मंथन लाइब्रेरी संचालक एवं पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन लाल साहू ने बताया कि आज विश्व जैव विविधता दिवस है इस उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हमने शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के नेतृत्व एवं निर्देशन में पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ डिंडौरी , धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति का भी सहयोग मिला। उन्होंने बताया क्षेत्र के युवाओं व बच्चों को आईएएस आईपीएस की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के निर्देशन में विगत दिवस तहसील परिसर में ज्ञान मंथन लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। जिसमें यहां प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित तैयारी भी निशुल्क कराई जाएगी इस दौरान एसडीएम आईएएस काजल जावला भी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को आईएएस बनने के गुर सिखाएंगी।
रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला, जिला जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू, ज्ञान मंथन लाइब्रेरी संचालक व पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन लाल साहू, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव निर्मल साहू आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र अजय मरावी व अजय चक्रवर्ती सहित पत्रकार भीमशंकर साहू रघुनंदन चक्रवर्ती व नितिन गुप्ता मौजूद रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।