सिंचाई विभाग ही जल संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं,रिस रहा बाँध नहरे अधूरी और बदहाल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सिंचाई विभाग ही जल संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं,रिस रहा बाँध नहरे अधूरी और बदहाल


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 मई,पानी सहेजने को लेकर मध्य प्रदेश
सरकार जनजागरुकता के माध्यम से लोगों को प्रेरित करती है, लेकिन सरकार का महकमा खुद सिंचाई विभाग ही जल संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है।
 जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवपुर के ग्राम भमर खंडी में पांच -छः साल पूर्व बांध निर्माण का कार्य कराया गया  था,जिसका आज भी नहर का काम अधूरा है एवं बांध से आज भी पानी लीकेज हो रहा है एवं जो नहर बनी है उसमें कचरे का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि हमारी जमीन भी गयी और हमें पानी भी नहीं मिल रहा है हमने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के एसडीओ साहब को दे चुके हैं लेकिन सब की मिलीभगत से हमारे ग्रामीणों की कोई सुनाई नहीं हो रही है दोबारा शिकायत करने पर काम चालू भी हुआ ₹200 प्रतिदिन की दर से बोलकर ₹150 प्रति दिन का पेमेंट दिए 1 सप्ताह काम चलाने के बाद फंड नहीं है यह कह कर बंद कर दिया गया जानकारिया जवाबदार लोग नहीं दे रहे ग्रामीण बांध बनने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे ।मानसून के पहले यदि बाँध और नहरों का कार्य दुरुस्त न कराया गया तो विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के लिये ये बाँध अनुपयोगी ही रहेगा।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।