कनईसांगवा सचिव गीत सिंह के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच करेंगे जनपद डिंडोरी से संबंधितअधिकारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कनईसांगवा सचिव गीत सिंह के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच करेंगे जनपद डिंडोरी से संबंधितअधिकारी

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 मई,जनपद डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा सचिव के भ्रष्टाचारी की शिकायत की जांच का आदेश जनसुनवाई अंतर्गत जनपद पंचायत डिंडोरी को किया गया है बता दें कि ग्राम पंचायत कनईसांगवा में पदस्थ सचिव गीत सिंह द्वारा शासन के नियम विरुद्ध स्वयं के खाता में अपने ही नाम से लाखों रुपए फर्जी राशि आहरण की गई है ।
अब देखने वाली बात यह है कि जनपद डिंडोरी से संबंधित जांच अधिकारी जो कि पंचायत कर्मियों को हमेशा संरक्षण ही देते हैं ऐसे मेंअब कब तक जाँच करते हैं या सचिव को बचाने की उम्मीद से जनपद में ही बैठे बैठे  जांच कर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दे देते हैं।
गौरतलब है कि इस तरह से सरकारी कर्मचारी ही सरकार की राशिऔर योजनाओं जो कि सरकार गांव के विकास और पंचायत में गरीब लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाती  है जिसे गरीब और लाचार लोगों तक न पहुंचाकर एवं गांव में विकास कार्य न करवाकर सचिव खुद अपनी मनमानी चलाते हुए अपनी जेब भर रहा है और शासन को लगा रहा है लाखों रुपए का चूना और जनपद के अधिकारी इन भ्रष्ट पंचायत कर्मियों की मूकबधिर होकर साथ देते हैं चूंकि कहीं न कहीं हर भ्रष्टाचारी में जनपद के अधिकारी भी पंचायत कर्मियों साथ मिलकर  अपना अपना हाथ बंटाते हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।