आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 22 जून,अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में जिला स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ।डिंडोरी जिले में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा योग्यभास किया गया।
वहींहर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में भी आठवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में 21 एनसीसी कैडेट्स विद्यालय में उपस्थित हुए एवं 189 छात्र / छात्रा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती अनुपमा पी. सुन्दरम कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं योग की महत्ता को बताया गया कि योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है योग का प्रचलन प्राचीन भारत से है, यह एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, इस वर्ष की Yoga theme “Yoga for huminity" रखी गयी है, योग का जन्मदाता हमारा भारत देश है ।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासो से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज दिवस स्तर पर हो रहा है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को दिवस योग दिवस के रूप में मान्यता दी और 21 जून 2015 को प्रथम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया प्रथम बार दिवस योग दिवस के अवसर पर 192 देशो में योग का आयोजन किया गया जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल थे और अब हर साल प्रतिभागी देशों की संख्या बढ़ती जा रही है विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अल्का विश्वकर्मा द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया गया तथा योग
