डिंडोरी सद्गुरु कबीर प्रकट उत्सव समारोह के अवसर पर कबीरपंथी समाज के लोग निकाले स्वागत रैलीगोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जून,शहर मे जेल बिल्डिंग से नर्मदा किनारे कबीरआश्रम तक कबीरपंथी समाज के लोग स्वागत रैली एवं कलश शोभा यात्रा निकाले "गुरु गोसाई भानु प्रताप नाम साहेब" गुरु गद्दी दामाखेड़ा(छग) के आगमन पर जिसमें हजारों की संख्या में कबीर पंथी समाज के लोग शामिल हुए, और कबीरपंथी समाज के लोग एकजुटता का संदेश देते हुए दिखे| एवं समाज की पंथ के प्रति जागरूकता दिखी
