राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 जून, जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नरिया में ठेकेदारी प्रथा इस कदर हावी हुई है, कि प्रत्येक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की परत स्पष्ट नजर आ रही है! एक ताजा मामला ग्राम पंचायत नरिया का प्रकाश में आया है, जहां पर अनाज गोदाम के बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि ₹798000 है, में जमकर भ्रष्टाचार मचाया गया है, जिसका जीता जागता नमूना तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है,बाउंड्री वॉल का निर्माण हुए अभी एक महीना भी नहीं हुया हैं,कि उसमें लंबी-लंबी दरारें पड़ चुकी है, जो यह दर्शाता है कि बाउंड्री बॉल निर्माण में घटिया किस्म की रेत और सीमेंट का उपयोग किया गया है!ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भुगतान ठेकेदार बाबूराम परमार को पूरा कर दिया गया है, जबकि निर्माण कार्य घटिया किस्म का किया गया है! सचिव महोदय के द्वारा ठेकेदार का भुगतान तो पूर्ण कर दिया गया, लेकिन जो मजदूर अपने खून पसीने से उस बाउंड्री वाल का निर्माण किया,उनका मजदूरी भुगतान अभी भी 9 दिनों का शेष है, जिसकी शिकायत मजदूरों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है, परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है! ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से सचिव सोमवती परस्ते का ग्राम पंचायत नरिया में ट्रांसफर हुआ है, तब से प्रत्येक निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है! ग्राम वासियों के कथन अनुसार जब इस विषय में सचिव से शिकायत की गई तो, सचिव ने अपनी प्रत्युत्तर में जवाब दिया कि क्या हो गया? 5 साल बाद दूसरी बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया जाएगा, मतलब स्पष्ट है कि शासन से जारी राशि का हमें बंदरबांट करना है, निर्माण कार्य की उपयोगिता से हमें कोई सरोकार नहीं है! ग्रामीणों ने यहां तक कह डाला कि जब से इस सचिव का तबादला हमारे ग्राम पंचायत में हुआ है, तब से किसी अन्य सप्लायर से कार्य नहीं करवाया जाताहै,हर कार्य को बाबूराम परमार को ही ठेका दिया जाता है, जिससे स्पष्ट होता है, कि ठेकेदार एवं सचिव इन दोनों की मिलीभगत से प्रत्येक निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है! ग्रामीणों ने मांग की है, कि इस भ्रष्ट ठेकेदार से दोबारा कोई निर्माण कार्य ग्राम पंचायत नरिया में ना करवाया जाए, अन्यथा की स्थिति में भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है!
