राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 जून को ग्राम पंचायत सभाकक्ष अमरपुर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं ग्राम पंचायत अमरपुर के तत्वाधान में शासन के निर्देशानुसार सेंस ( संवेदनशील मतदान केंद्र )के अंतर्गत चौपाल एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया को बताते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं रिश्वतखोरी से बचकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने को कहा गया तथा उनके मतदान के अधिकार को बताते हुए अंत में रैली के माध्यम से नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अमरलाल धुर्वे एवं ग्राम पंचायत सचिव संजय यादव तथा एनिमेटर भूपेंद्र अंध वान ,सरस्वती धुर्वे , तमेश्वरी परस्ते द्वारा उपस्थित मतदाता बंधुओं को जागरूक किया गया।
