आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 14 जनवरी,जिला डिंडोरी की कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंह सिंगोर के मार्गदर्शन में बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से संचालित 100 दिवसीय इंटेंसिव थीम आधारित ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, जिला डिंडोरी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मां नर्मदा मंदिर, डेम घाट डिंडोरी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती सविता धार्वे द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बाल विवाह के सामाजिक, स्वास्थ्य एवं कानूनी दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से उपलब्ध सहायता सेवाओं,
महिला हेल्पलाइन – 181,
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
एवं वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन – 7828195167 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान बाल स्पॉन्सरशिप योजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर
ICPS विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री प्रकाश नारायण यादव,
ICPS आउटरीच कार्यकर्ता पूजा तेकाम,
वन स्टॉप सेंटर केस वर्कर स्मिता चौरसिया, रितु खांडे, सुमरतो सरोते,
सुरक्षा कर्मी अमित मरावी एवं कन्हैया सरोते उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना एवं बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।

