आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 14 जनवरी, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला व ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार जिला डिंडोरी में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रूद्रेश परस्ते अध्यक्ष जिला पंचायत, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा चमरू सिंह नेताम व मुख्यवक्त बिहारी लाल द्विवेदी प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय , विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह राजपूत, सुधीर दत्त तिवारी , सुभाष उईके यातायात थाना प्रभारी, वरिष्ठ समाजसेवी गंगा प्रसाद तिवारी, स्वामी रमेश गिरी महाराज, श्रीमती रेणु पाठक तकनीकी सहायक विशेषज्ञ, श्रीमती रितु सेन, माय भारत से आर पी कुशवाहा , सुश्री शिल्पी शाह, रवि प्रसाद बर्मन संभाग समन्वयक, धर्मेंद्र चौहान जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वागत उद्बोधन में बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय म.प्र. का उद्देश्य परिषद के नेटवर्क के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं व दो वर्षों की उपलब्धियों को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुँचाकर अंतिम पात्र हितग्राही तक लाभ सुनिश्चित करना है।
इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर ग्रामोत्सव, चौपाल, रैली व श्रमदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वावलंबन, शिक्षा, सामाजिक समरसता एवं स्वस्थ-नशामुक्त समाज के लिए जनजागरण किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना, आत्मनिर्भरता एवं समाज सेवा भाव को जागृत करना है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहारी लाल द्विवेदी ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए राष्ट्र जागरण के प्रेरणास्रोत थे। उनका सपना था कि भारत का युवा चरित्रवान, आत्मविश्वासी और सेवा के लिए समर्पित हो। आज का भारत उन्हीं विचारों पर आगे बढ़ रहा है।” ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम में रूद्रेश परस्ते ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अध्ययन कर देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। ग्रामोदय की अवधारणा को साकार करने के लिए सबको न्याय सुलभ हो, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जैसे क्षेत्रों में युवाओं को अपना दायित्व समझकर आगे आना होगा।
मुख्य अतिथि चमरू सिंह नेताम द्वारा स्वदेशी संकल्प शपथ दिलाकर मध्य प्रदेश के दो वर्षो की विकास गाथा की संकल्पना प्रतिभागियों के बीच में रखी। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा सरकार और समाज के बीच में जनअभियांन परिषद एक सेतु का कार्य कर रहा हैं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व स्वैच्छिकता, सामूहिकता, जनसहयोग के आधार पर ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार करने की बात कही।
संभाग समन्वयक रवि बर्मन द्वारा ग्रामोदय सेअभ्युदय मध्यप्रदेश की विकासखंड, सेक्टर व ग्राम स्तरीय कार्ययोजना को विस्तार से बताकर कार्ययोजना बनवाई। यातायात थाना प्रभारी सुभाष उईके द्वारा युवाओ को कैरियर मार्गदर्शन तथा यातायात नियमों की संपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। विकासखंड समन्वयक भानु प्रताप मरावी द्वारा संस्कार केंद्र के संचालन की जानकारी देकर अंत में स्वदेशी संकल्प, नशामुक्ति संकल्प, योग ध्यान, स्वदेशी दौड़
तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान, विकासखण्ड समन्वयक डॉ निलेश्वरी वैश्य , श्रीमती अंजू दुबे, श्रीमती मंजूलता राव , श्रीमती सुशीला ठाकुर भानु प्रताप मरावी, अमरलाल धुर्वे, गणेश राजपूत, गिरीश साहू , युवा समाजसेवी, सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता व छात्र-छात्राएँ, नवांकुर व प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

