आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 20 जून, मेंहदवानी/ डिण्डौरी आदिवासी बाहुल्य जिले डिण्डौरी के जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरी माल में पंचायत भवन में लटक रहे ताले से ग्रामीण परेशान है कनेरी माल के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में ताला जड़ा रहता है जिससे हम अपनी समस्या लेकर आते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं पंचायत भवन में ताले जडें देख
वही कनेरी माल के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां पिछले वर्ष पूर्व कराए गए सीसी सड़क निर्माण कार्य जो की मेन रोड से स्कूल की ओर जाने वाली सड़क अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं और गिट्टी निकलने लगी है जो कि सही नहीं बना है उन्होंने अधिकारियों से जांच करने की मांग की है वही आगे बनी कीचड़ भरा रास्ता खस्ताहाल सड़क को जल्द बनवाने की मांग की है उन्होंने बताया कि इस रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं और कीचड़ भरे रास्ते में कई बार फिसल कर गिर भी जाते हैं जल्द से जल्द उन्होंने सड़क बनवाने की मांग भी की है
इनका कहना
पंचायत भवन में लटक रहे ताले और सीसी सड़क निर्माण कार्य में गिट्टी निकलने की जो बात आपने बताई है सड़कों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेंहदवानी चेतना पाटिल
