कर्मठ कार्यकर्ता समाजसेवी श्री किशोर जी गुलवानी को जनजाति कल्याण केन्द्र में भावभीनी श्रद्धांजलि - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कर्मठ कार्यकर्ता समाजसेवी श्री किशोर जी गुलवानी को जनजाति कल्याण केन्द्र में भावभीनी श्रद्धांजलि

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 19 जून,शहपुरा:जनजाति कल्याण  केंद के पूर्व सचिव संस्थापक सदस्य कर्मठ लगनशील समरसता हेतु समर्पित सेवाभावी कार्यकर्ता श्री किशोर जी गुलवानी के देवलोकगमन से हम सभी स्तब्ध हैं यह अपूरणीय क्षति है,पर उनके आदर्श सेवा संस्कार जनजाति कल्याण केंद्र के सेवाकार्यों में समर्पण हेतु सदैव अमर रहेंगे और हमें प्रेरणा देते रहेंगे।उक्त शब्दों के साथ उनके गौरवशाली सहयोग को स्मरण करते हुये जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव में श्रदांजलि सभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई,श्रद्धांजलि सभा में प्रांत संघचालक  डॉ.प्रदीप  दुबे,रि•आई.ए.एस. वेदप्रकाश जी प्रांत के न्यास ट्रस्ट  प्रमुख भूपेन्द्र पाराशर अध्यक्ष मनोहर लाल  साहू उपाध्यक्ष  डॉ गोविंद प्रसाद  मिश्र उपाध्यक्ष एड.पारसनाथ राय सचिव  दिग्विजय सिंह सहसचिव राधेश्याम  साहू सदस्य  डॉ सुनील कांत बाजपेयी,योगेश  राजपूत,अमिताभ स्वामी,ज्ञानेन्द्र सिंह,सिद्धार्थ  गौतम,अमित राजपूत ,डॉ.ब्रजेश कुमार राय,जामसिंह,अश्विनी कुमार  साहू ,मनोज  सोनी,वीरेंद्र गुप्ता पं.वीरेन्द्र तिवारी एवं रमेश अग्रवाल,भानु झारिया,अमन पांडे सहित उपस्थित शुभचिंतकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि उपरांत परिवारजन से भेंट कर संवेदना व्यक्त की गई ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।