आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 जून,डिंडोरी-महान क्रांतिकारी समाज सुधारक अमर शहीद बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में जिला कांग्रेस कमेटी, के द्वारा श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रंद्धाजलि सभा के पूर्व अमर शहीद बिरसा मुंडा जी के तैलीय चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि रमेश राज पाल, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अविनाश गौतम, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया,,अजय चंदेल, सहायता केंद्र प्रभारी विजय दहिया, ए ए कुरैशी,मान साय सिंह पुष्पा महोबे, रोहित बर्मन,, ने सूत की माला से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि अमर शहीद बिरसा मुंडा जी ने समाज सुधार एवं देश की आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ डटकर मुकाबला किया, अंग्रेजों की नीतियां सूदखोरी प्रथा के द्वारा गरीब आदिवासी वनवासियों को जल जंगल और जमीन से वंचित करने का जो षड्यंत्र रचा गया था उसका डटकर मुकाबला किया।रांची के पास डोमबरी पहाड़ी पर बिरसा मुंडा जी से अंग्रेजों की सेना का सामना हुआ,
अंग्रेजों के पास तोप बंदूक , तलवार से युक्त सेना थी। वहीं दूसरी ओर बिरसा मुंडा जी और उनके आदिवासी बनवासी साथियों ने तीर कमान भाला से अंग्रेजों का मुकाबला किया अंग्रेजों की सेना को खदेड़ दिया। अंग्रेजों की सेना ने अपनी हार का बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचना आरंभ कर दिया था,उनका उद्देश्य किसी भी तरह बिरसा मुंडा जी को पकड़ कर आंदोलन को कुचलना था। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा जी अंग्रेजों की ताकत के सामने कभी भी विचलित नहीं हुए ।अंग्रेजो के खिलाफ अनेकों आंदोलन किये
आज अमर शहीद बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर श्री चरणों में नमन कर श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
