राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 जून,आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा विकास खंड अमरपुर जिला डिंडोरी मैं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता दौड़ एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के व्यवसाई धावक एवं आमजन द्वारा 100 मीटर की दौड़ एवं 3 किलो मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस चौकी से अरुण पटेल एवं उत्थान सेवा संस्थान से कुमारी संध्या केवट तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया गया इस पूरे कार्यक्रम मैं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे एवं ग्रामीण युवा खेल समन्वयक नारायण मरावी एवं कराटे विभाग प्रशिक्षक तथाअरविंद यादव बाल विकास विद्या मंदिर एवं प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार करा कर कार्यक्रम समाप्त किया गया। दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को शासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मैडल आज मुख्यमंत्री के वर्चुअल पर्यावरण संरक्षण संवाद एवं संकल्प कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12:00 बजे ग्राम पंचायत सभागृह अमरपुर में धावकों को सम्मानित किया जाएगा।
