आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 4 जून,मध्य प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग नवनियुक्त अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक ओमकार मरकाम का सूत की माला से किया गया स्वागत ।
डिंडोरी -मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी की त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शिवराज पैलेस मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी , मध्य प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग अध्यक्ष पूर्व मंत्री विधायक ओमकार मरकाम, , कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कमल सिंह मरावी, पूर्व विधायक डॉक्टर नन्हे सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक के आरंभ में मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस आदिवासी विभाग नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व मंत्री, विधायक ओमकार मरकाम का सम्मान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सूत की माला पहना कर किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ नन्हे सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस विचारधारा के प्रत्याशियों का चयन कर हम सभी को मिलकर विजयश्री दिलाना है। बैठक में पूर्व विधायक धरम र्सिंह मसराम ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव में व्यक्ति का व्यक्तिगत प्रभाव बहुत काम आता है, व्यक्ति के प्रभाव और कांग्रेस संगठन के सहयोग से हमारे सभी प्रत्याशी विजयी होंगे। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी 2019 कमल सिंह मरावी ने कहा कि कांग्रेस संगठन एवं प्रत्याशी को जहां भी मेरी आवश्यकता हो आप मुझे याद करिएगा मैं आप लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस विचारधारा के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा,। बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग अध्यक्ष पूर्व मंत्री विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, चुनाव के लिए हम सभी को आपसी तालमेल के साथ काम करना है, पंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कॉन्ग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय श्री का वरन करें हम सभी को आज यह संकल्प लेना है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉक वार जवाबदारी देना चाहिए ।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की असफलताओं को हम आप सभी उजागर करें , कांग्रेस के डेढ़ वर्षो के कार्यकाल को आमजन के बीच में जाकर बताना होगा, कांग्रेस ने गरीबों मजदूरों महिलाओं और आदिवासियों के विकास के लिए जो योजनाएं बनाई हैं उन्हें घर-घर तक पहुंचाना होगा, सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपसी तालमेल एवं समन्वय से काम करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रभारी जिला संगठन कदीर सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला समन्वय समिति बनाई है, समन्वय समिति में कांग्रेस के विधायक, वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को स्थान दिया गया है, जिनके अनुभव का लाभ हमारे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को मिले इसका प्रयास किया गया है। जिला स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज आपके जिला मे आयोजित की गई है बैठक का उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन में समन्वय समिति, ब्लॉक एवं जिले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के बीच में आपसी समन्वय बनाएगी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सामने एक चुनौती है, भाजपा धनबल बाहुबल और शासकीय मिशनरी का उपयोग करेगी इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना है, आज मध्य प्रदेश शिवराज सिंह सरकार की जनविरोधी नीतियों, से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, और माफिया राज से घिर गया है।, भाजपा चुनाव में हर हथकंडे को अपनाएगी जिसका हमें डटकर मुकाबला करना है। जिला कांग्रेस की समन्वय समिति जिले एवं ब्लॉकों में समन्वय का कार्य करेंगी, कहीं कोई भी समस्या निर्वाचन संबंधित आप लोगों के सामने आती है उसे जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं। जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में रजनीश राय जिला महामंत्री, बृजेंद्र दीक्षित जिलामहामंत्री, आलोक शर्मा जिला,उपाध्यक्ष, रमेश राजपाल प्रदेश प्रतिनिधि, जावेद इकबाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिंडोरी, महेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर, दुर्गा साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहदबानी, अमित कछवाहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहपुरा, सैफी ख़ान पार्षद, मुश्ताक खान, विजय दाहिया कार्यालय प्रभारी गणेश दास सोनवानी, गिरवर सिंह मलगाम, कांग्रेस सेवादल सुरेंद्र सरैया, शिवराज सिंह ठाकुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, दिलीप राय, दीपांशु शिवहरे, कपूर बनवासी, मुस्ताक खान , नाव सिंह, केवल कृष्ण नेटी घनश्याम, सहित कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित जिला एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का सफल संचालन बजेंद्र दीक्षित जिला महामंत्री, के द्वारा किया गया ,एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा के द्वारा किया गया।
