आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 4 जून,नगर में नगर पंचायत के नलो में आज नही आएगा पानी।विधुत कटौती के चलते आज नगर में जलापूर्ति नही हो पाएगी,जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहने से नगर की जलापूर्ति बाधित रहेगी,न नलों से पानी आएगा न टेंकरो से पानी दिया जाएगा।नगर पंचायत के नल जल प्रभारी ने बताया की विधुत प्रवाह होने पर ही सुविधायें मुहैया हो पाएगी।
फाइल चित्र
