आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 4 जून ,जिला मुख्यालय में विधुत प्रवाह रहेगा बन्द,अखबार में जारी हुई विचित्र विज्ञप्ति,विज्ञप्ति में सूचना प्रसारित की गई है कि कोहका में 50 kva का नवीन ट्रांसफर में कमीशनिंग का कार्य हेतु,4 जून शनिवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 10 बजे से 22 बजे (रात 10 बजे)
तक विधुत प्रवाह बाधित रहेगा।
विज्ञापि समाचार पत्र में प्रकाशित तो की गई मगर इस विज्ञप्ति की जानकारी आम जन तक पहुँची ही नहीं, कारण आज गिने चुने लोग और शासकीय कार्यालयों में अखबार जाते है।जबकि विधुत विभाग को नगर में मुनादी (एनाउंसमेंट) कर आम जन तक ये सूचना पहचानी थी।
