आई विटनेस न्यूज24,मंगलवार 7 जून, डिंडोरी, मप्र के डिंडोरी पुलिस लाइन में 8वी बटालियन के एफ कंपनी में पदस्थ आरक्षक यशवंत श्रीवास का फांसी पर झूलता शव मिला है. यशवंत का शव बटालियन की तीसरी मंजिल से झूलता मिला. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिंडोरी एसपी संजय कुमार सिंह ने सभी पहलुयों को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए है. हालाकि घटने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, फिलहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक यशवंत श्रीवास सुबह सब को खाना भी खिलाए ही और उसके बाद वह अपने साथियों के साथ आराम करने अपने कमरे में चले गए और तक सब कुछ ठीक था फिर अचानक स्थानीय लोगो ने यशवंत के शव के मकान के बाहर लटका देख तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है ।
डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया है। कि आरक्षक यशवंत श्रीवास परसो डिंडोरी ड्यूटी के लिए आए हुए थे. आज सुबह उठकर सामान्य रूप में थे. उनके साथियों का कहना है कि यशवंत ने कंपनी के लिए भोजन तैयार किया और सभी नहाकर आराम कर रहे थे. इस बीच यशवंत दूसरी मंजिल की छत में जाकर पानी की टंकी के पाइप में रस्सी फसाकर फाँसी लगा लिया है.
