आशिक ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट शाहपुरा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आशिक ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट शाहपुरा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

आई विटनेस न्यूज 24 मंगलवार 7 जून, शाहपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत  11.05.2022 को शाहपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कोहानी (देवरी) के जंगल में महुआ पेड़ के नीचे एक महिला की लाश पड़ी हुई है जिसका  शरीर सूज-फूल सा गया है और इल्लियाँ लग गई है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी शहपुरा स्टाफ के साथ  पहुँचे और सूचनाकर्त्ता  निवासी कोहानी (देवरी) की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया। घटना स्थल का निरीक्षण करते मृतिका की पहचान सुहागबाई कुंजाम निवासी कोहानीदेवरी के रूप में हुई। मृतिका के शव का पंचायतनामा कार्यवाही पश्चात् शव का पी.एम. कराया गया। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक  के द्वारा भी किया गया और मौका मुआयना तथा पी. एम. रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण पाये जाने पर घटना में अप.क्रं. 342/22 धारा 302 भा.द.वि. का अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला डिडौंरी संजय सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक जिला डिडौंरी  जगन्नाथसिंह मरकाम, उपपुलिस अधीक्षक जिला डिडौंरी (अनुभाग शहपुरा) विजय गौठरिया के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मृतिका सुहागबाई के मोबाईल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन पश्चात् मृतिका के मोबाईल में बातचीत करने वाले सिम धारकों से पूछताछ किया गया। जो सिम धारक रामलाल भारती का मोबाईल बंद आने से सायबर सेल की मदद से सिम धारक की जानकारी प्राप्त की गई। जो रामलाल पिता चमारीलाल भारती उम्र 50 साल निवासी जूनापानी (तामिया) जिला छिंदवाङा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। उसने अभिरक्षा में बताया कि वह मृतिका से करीब 02 साल से मोबाईल में बातचीत होने से दोनों के मध्य प्रेम संबंध होने से अक्सर मिलना जुलना होता था। कुछ समय से मृतिका के मोबाईल में फोन लगाने पर अक्सर मृतिका का मोबाईल व्यस्त बताने इसे शंका होने लगी। दिनांक 08.05.2022 को वह मृतिका से मिलने कोहानी देवरी आया और ग्राम कोहानी (देवरी) महुआ पेङ के नीचे मृतिका के साथ मिलने पर मोबाईल व्यस्त होने की बात मृतिका से पूँछते हुये मोबाईल दिखाने को बोला  पर मृतिका गुस्से में आकर मोबाईल नही दिखाया जिससे दोनों के मध्य विवाद हुआ उसके पश्चात  दौरान  रामलाल भारती के द्वारा मृतिका के गले में डला गमछा पीछे से कसकर पकड़ना और गमछा छोङने पर मृतिका औंधे मुँह पत्थर पर गिर गई,उसके बाद फिर  आरोपी के द्वारा मृतिका के गले में  गमछा को कसकर डाला  जिससे मृतिका की सत्य मृत्यु हो गई वहीं आरोपी ने  हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी का मोबाईल पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी के द्वारा मृतिका पर मोबाईल में दूसरे से बात करने की शंका करते हुये गला घोंटकर हत्या कर देना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को मान न्यायालय पेश किया गया जो मान. न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट बनने से जिला जेल डिडौंरी में निरूद्द किया गया है। उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने वाले अधिकारी निरी. अखलेश दाहिया, चौकी प्रभारी बिछिया सउनि संतोष यादव, सउनि दमोदर राव, सउनि संतोष वंशकार, आर. 126 जगपाल को पुलिस अधीक्षक  के द्वारा उचित ईनाम पारितोषक प्रदाय किया गया है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।