प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के किनारे पटरी में हो रहा है, अवैध निर्माण
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 जुन, डिंडोरी जिले के थाना शाहपुर के अंतर्गत आने वाली चौकी विक्रमपुर में, पीड़ित राजा राम ठाकुर पिता निजाम सिंह ठाकुर निवासी खमरिया माल के द्वारा ग्राम के ही ग्राम रोजगार सहायक गोपाल सिंह ठाकुर के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है! जिसमें पीड़ित के द्वारा यह आरोप लगाया गया है,की ग्राम रोजगार सहायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए,मेरे घर के सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की पटरी पर दबंगता पूर्वक अवैध रूप से मकान का निर्माण करवा रहा है, रोजगार सहायक अपने पद में इतना मदमस्त है, कि उसे यह भी नहीं मालूम है, कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के दोनों किनारों पर लगभग 3-3 मीटर पटरी छोड़ी जाती है, ताकि आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके! इसके बावजूद रोजगार सहायक इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए, पटरी में ही अवैध रूप से मकान का निर्माण कार्य दबंगता पूर्वक करा रहा है! पीड़ित के द्वारा इसकी शिकायत विक्रमपुर चौकी में की गई,किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है! गौरतलब है कि जहां एक ओर जिला प्रशासन के द्वारा जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए, अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करते हुए, उन्हें अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा रही है, किंतु यहां एक शासकीय कर्मचारी ही, शासन की नजरों में धूल झोंकते हुए, अवैध निर्माण कार्य में लगा है, लेकिन अभी भी प्रशासन मौन है, जो समझ से परे है!
