विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर की अघोषित विद्युत कटौती ने इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को कर दिया हलाकान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर की अघोषित विद्युत कटौती ने इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को कर दिया हलाकान

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 जून,डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने बाले विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलकी, बालपुर, चुरिया नए गांव, चोरा माल, मुड़िया खुर्द,मुड़िया कला, विदयपुर इन सभी गांवों में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है! ग्रामीणों की माने तो हफ्ते में केवल एक या दो दिन ही सही लाइट हम जला पाते हैं, बाकी कभी डिम लाइट(कम बोल्टेज) रहता है, तो कभी पूरी लाइट गुल रहती है! हमें अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है,एक तो यह भीषण गर्मी जहां ना तो दिन में चैन पड़ता है और ना ही रात को चैन पड़ता है! तो दूसरी तरफ इन बिजली कर्मचारियों की बेरुखी ने ग्रामीणों के जन जीवन को हलाकान कर के रख दिया है,ग्रामीणों की मानें तो जब से जे.ई. सोनवानी सर् का ट्रांसफर विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर से किया गया है, तब से हमें सही लाइट नहीं मिल पा रही है, सुबह 9:00 बजे से लेकर के शाम को 6:00 बजे तक पूरी विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है!फोन लगाने पर विद्युत कर्मियों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है! ग्रामीणों की मानें तो हम से बिजली का बिल तो पूरे महीने का जमा करवाया जाता है, लेकिन बिजली हमें महीने में 10 से 15 दिन ही सही मिल पाती है, बाकी दिन हमें अंधेरे में ही व्यतीत करने पड़ते हैं! भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि सारे दिन बिजली बंद रखी जाती है, शाम को 6:00 बजे के बाद बिजली चालू करते हैं, किंतु जरा सा हवा तूफान आ आने पर पुनः लाइट बंद कर दी जाती है! और फिर दोबारा लाइट आने की उम्मीद कम ही रह जाती है, विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है, ना ही समस्या का समाधान किया जाता है!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।