आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 8 जून,कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पेयजल परिवहन कर जल आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी नलजल योजना प्रारंभ रहे। विद्युत की लगातार आपूर्ति की जाए। हैण्डपंप खराब होने पर तत्काल दुरूस्त किया जाए। पेयजल परिवहन/जल आपूर्ति पर निगरानी रखने के लिए मैदानी अमले को जिम्मेदारी सौंपी की जाए। इस कार्य में लापरवाही बतरने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर रत्नाकर झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, उप महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Home
Unlabelled
ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए पेयजल परिवहन की जाए : कलेक्टर रत्नाकर झा
ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए पेयजल परिवहन की जाए : कलेक्टर रत्नाकर झा
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
