वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्र के बेटे कुशाग्र मिश्रा का वाटर स्पोर्ट्स ऐकडमी मे रोईग स्पर्धा में हुआ चयन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्र के बेटे कुशाग्र मिश्रा का वाटर स्पोर्ट्स ऐकडमी मे रोईग स्पर्धा में हुआ चयन

पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने कुशाग्र मिश्रा का चयन म,प्र, राज्य वाटर सपोर्ट ऐकडमी भोपाल मै होने पर दी बधाई 
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 30 जून,पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने जिले के होनहार बास्केट बाल के  खिलाड़ी कुशाग्र मिश्रा का चयन संचनालय खेल और  युवा कल्याण भोपाल  राज्य वाटर  स्पोर्ट्स ऐकडमी मे रोईग स्पर्धा में हुआ चयन । ङिङोरी जिला आदिवासी बहुलय जिला होने के बाद भी  होनेहार एव मेहनती खिलाड़ियों की कमी नही है।कुशाग्र मिश्रा/ पत्रकार  संदीप मिश्रा के सुपुत्र है और कुसाग्र मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय  पुलिस अधिक्षक संजय सिंह एव पुलिस खेल और युवा कल्याण विभाग से कु आरती सोधिया को दिया है जिनके मार्ग दर्शन मे कुशाग्र ने ङिङोरी  से लेकर भोपाल तक कठिन चयन प्रक्रिया मे अव्वल आकर अपना स्थान बनाया है कुशाग्र म,प्र, खेल और यु वा कल्याण भोपाल द्वारा वाटर सपोर्ट मे चयन रोईग के चीफ कैपटीन दलवीर सिंह द्वारा चयनित खिलाड़ियों को फाइनल सिलेक्शन के 28 जून को भोपाल मे वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों का वोट क्लब बङी झील पर चयन किया गया ।चयनित खिलाड़ियों को वाटर  सपोर्ट ऐकडमी भोपाल द्वारा राज्य/राष्ट्रीय  /अंतर्राष्ट्रीय खेलो मे सम्मिलित होने व खेलने का मौका मिलेगा ।जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया ने बताया की कुशाग्र मिश्रा बहुत छोटी सी उम्र से ही खेल मे हिस्सा लेने का  जूनून था यह बास्केट बाल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे और इनहोने  ओपन बास्केट बाल खेल मे हिस्सा लेकर जिला ङिङोरी को गोरावित किया इनके इस चयन से जिले मे इस उपलब्धि पर खुशी की लहर उतपन्न हुई है। इनको देखकर खिलाड़ियों मे खेल के प्रति जूनून उतपन्न हो गया है जिला ङिङोरी मे  फिर एक होनहार बालक कुशाग्र मिश्रा  ने खेल के माध्यम से  ऊंची उड़ान लेने के लिये आगे आ गये है  ।इस उपलब्धि पर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने कहा कि कुशाग्र मिश्रा एक होनहार खिलाड़ी है हमारे जिला ङिङोरी मे टेलेन्ट की कमी नही है है तो सिर्फ खोजने और तरासने की जो आरती सोधिया द्वारा टेलेन्ट बच्चो पर नजर रख उन्हे निकाल लिया जाता है कुशाग्र की इस उपलब्धि पर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह ने माता एव पिता संदीप मिश्रा को ठेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है और कहा कि अपने बच्चो  के टेलेनट को पहचाने और उसे आगे बढने दे रोको नही । इससे बच्चो मे आगे बढाने और अपनी मंजिल तक पहुंचे कोई परेशानी नही होगी अपनी मंजिल तक पहुचने तक रास्ता आसान हो जायेंगा ।बच्चो को पढाई के साथ साथ खेल बहुत ही जरूरी उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से तैयार होता है जिले ङिङोरी मे इस उपलब्धि पर कलेक्टर रत्नाकर झा एव अपर कलेक्टर ।थाना प्राभारी ङिङोरी खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया,नगरवासियों एव इलेक्ट्रोनिक मीडिया एव प्रिन्ट् मीडिया व खिलाड़ी बच्चो एव ङिङोरी योग गुरुप ने सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी है कोच एव खिलाड़ी को।
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।