आज है कत्ल की रात, कल है अग्निपरीक्षा,कल समर- भूमि में कौन फूंकेगा शंख किसको मिलेगी विजय पताका - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आज है कत्ल की रात, कल है अग्निपरीक्षा,कल समर- भूमि में कौन फूंकेगा शंख किसको मिलेगी विजय पताका

क्षेत्र क्रमांक 01 में होगा घमासान कई दिग्गज नेता आमने सामने,दिग्गज नेताओं की हो सकती है छुट्टी परिणाम होंगे मजेदार 
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 30 जून, डिंडोरी, कल 1 जुलाई को होने जा रहे दूसरे चरण के मतदान में बड़ा ही मज़ा आने वाला एक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष है, तो वहीं उनके सामने 3 बड़े और नेता भी अपनी पूरी ताकत झोंक हुए है, जिससे चुनाव को लेकर काफी चर्चा लोगो में हो रही है। वहीं कुछ दिग्गज नेताओ की कुर्सी भी मुश्किल में पड़ी हुई है देखा जाए तो इस बार मतदाता  नेताओ को खड़े चने चबाने मजबुर कर सकते है तो कुछ की जमानत भी जप्त होने के आसार नजर आ रहे है? तो वहीं इस बार के चुनाव परिणाम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को भी मात खानी पड़ सकती है, सूत्रों कि मैने तो क्षेत्र क्रमांक 01 में होने जा रहे दूसरे चरण के मतदान  में कई दिग्गज नेताओ की कुर्सी खतरे में दिख रही और रुझानों में कुछ नए चेहरों को मौका दिए जाने की भी चर्चा है वहीं पूर्व में बड़े बड़े वादो का पिटारा पीटने वाले नेताओ को लेकर भी चर्चा आम हो रही है।ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि इस बार वह किसी नए चेहरे को अपना मत देंगे और वो नए चेहरे कोन है चुनाव के बाद ही साफ हो पाएगा ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लुभाने पूर्व से ही कुछ दिग्गज नेताओं ने तरह तरह के प्रयास किए गए हैं जबकि इस बार मतदाता अपना मत पहले ही सुनिश्चित कर चुके है और चुनाव के बाद परिणाम साफ हो जाएंगे पहले से ही  मालामाल हुए नेताओ को धूल चखाने में लगे मतदाताओं ने भी अपना मत अब उन्हीं को देने  की ठान ली है, जो उनके हर संभव मदद कर सके।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।