क्षेत्र क्रमांक 01 में होगा घमासान कई दिग्गज नेता आमने सामने,दिग्गज नेताओं की हो सकती है छुट्टी परिणाम होंगे मजेदार
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 30 जून, डिंडोरी, कल 1 जुलाई को होने जा रहे दूसरे चरण के मतदान में बड़ा ही मज़ा आने वाला एक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष है, तो वहीं उनके सामने 3 बड़े और नेता भी अपनी पूरी ताकत झोंक हुए है, जिससे चुनाव को लेकर काफी चर्चा लोगो में हो रही है। वहीं कुछ दिग्गज नेताओ की कुर्सी भी मुश्किल में पड़ी हुई है देखा जाए तो इस बार मतदाता नेताओ को खड़े चने चबाने मजबुर कर सकते है तो कुछ की जमानत भी जप्त होने के आसार नजर आ रहे है? तो वहीं इस बार के चुनाव परिणाम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को भी मात खानी पड़ सकती है, सूत्रों कि मैने तो क्षेत्र क्रमांक 01 में होने जा रहे दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओ की कुर्सी खतरे में दिख रही और रुझानों में कुछ नए चेहरों को मौका दिए जाने की भी चर्चा है वहीं पूर्व में बड़े बड़े वादो का पिटारा पीटने वाले नेताओ को लेकर भी चर्चा आम हो रही है।ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि इस बार वह किसी नए चेहरे को अपना मत देंगे और वो नए चेहरे कोन है चुनाव के बाद ही साफ हो पाएगा ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लुभाने पूर्व से ही कुछ दिग्गज नेताओं ने तरह तरह के प्रयास किए गए हैं जबकि इस बार मतदाता अपना मत पहले ही सुनिश्चित कर चुके है और चुनाव के बाद परिणाम साफ हो जाएंगे पहले से ही मालामाल हुए नेताओ को धूल चखाने में लगे मतदाताओं ने भी अपना मत अब उन्हीं को देने की ठान ली है, जो उनके हर संभव मदद कर सके।
