चुनाव में शिकस्त खाने का डर बांटे जा रहे पैसे और शराब - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

चुनाव में शिकस्त खाने का डर बांटे जा रहे पैसे और शराब

फाइल चित्र

आई विटनेस न्यूज 24,
गुरुवार 30 जून, डिंडोरी, आगामी 1 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में इन दिनों शिकस्त खाने के डर से ग्राम पंचायत केलवारा के पूर्व सरपंच द्वारा अपनी बहू को चुनाव में विजय श्री दिलाने स्थानीय मतदाताओं को तरह तरह के लालच दिए जा रहे हैं और कुछ दिग्गज नेताओ द्वारा लोगो को पैसे भी बांट रहे है? सूत्रों से  प्राप्त जानकारी के अनुसार केलबारा के पूर्व सरपंच ने गांव में ही किसी एक व्यक्ति के घर पर शराब का जखीरा भी इखट्टा कर रखा है और चुनाव की रात सभी मतदाताओं को फ्री दारू और पैसे दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
सूत्रों ने बताया कि विगत कई दिनों से मतदाताओं को रिझाने के लिए पूर्व सरपंच धनराज मरावी  द्वारा लोगो को पैसा और दारू बांटे जा रहे है? और कुछ लोगो को धमकाया भी जा रहा है।  ऐसे में चुनाव भी इन क्षेत्रों में प्रभावित हो सकते है और इसके लिए जिम्मेदारो को विशेष ध्यान देने की जरूरत भी है
एसा ही एक और मामला ग्राम मोहारी का भी सामने आ रहा है जहा सरपंच पद के प्रत्याशी के पति रोजगार सहायक  ग्राम खितोली के द्वारा भारी भरकम शराब मतदाताओं को बांटी जा रही है, जिसपर भी प्रशासनिक महकमे द्वारा कोई कार्यवाही अब तक नहीं को गई है देखा जाए तो खितोली पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायक बलबीर सिंह धुर्वे द्वारा बिना किसी डर और बिना किसी दवाब के दिलेरी से मतदाताओं को शराब और पैसे दिए जा रहे है, जिसका वीडियो भी वाइरस हो रहा है सरपंच प्रत्याशी सिलोचना कुसराम जिनका चुनाव चिन्ह फल सहित नारियल का पेड़ है उन्हें चुनाव जीतने की ऐसी लालसा है मानो मत दाता सिर्फ दारू में ही अपना कीमती मत  इं बेचारे नेताओ के दे देंगे। ग्रामीणों के अनुसार रोजगार सहायक बलबीर सिंह ने  ग्राम पंचायत मोहरी में भारी भरकम शराब का जखीरा किसी व्यक्ति के घर में छुपा रखा है और आज  भी उनके द्वारा घर घर शराब बांटने बात ग्रामीणों ने कहीं है?
सूत्रों की माने तो आज जिला पंचायत के भी कुछ दिग्गज नेताओं द्वारा क्षेत्र क्रमांक 01 में शराब और पैसे  बांटने कि रणनीति बनाई है,और इसके पूर्व में भी बड़ी मात्रा में क्षेत्र क्रमांक 01  मतदाताओं को रिझाने के लिए पहले से ही ग्रामीणों को शराब और पैसे दिए जा चुके है और बांटने कि बात ग्रामीणों ने बताई है। सूत्र बताते है कि एक बंद पिकप में कम्बल  सहित और कई समान भी एक नेता ने रखा हुआ है जो देर रात्रि में  बांटे जा सकते है?

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।