आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 30 जून,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 1जून को होना है। जिसको लेकर के केंद्र क्रमांक 78 नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ में माॅडल बूथ की तैयारी पूर्ण हो गयी है। क्रमांक 78 नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ में लगभग 400 मतदाता अपने मत के अधिकार का उपयोग कर अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे।प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदेय स्थल को दुल्हन की तरह सजा कर मॉडल बूथ बनाया गया है। इस पोलिंग बूथ को गुव्वारे और पोस्टर बैनर से सजाया संवारा गया है। मतदान करने के लिए आने वाले दिव्यांग को और बुजुर्ग लोगो के लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया है।यहां पर आने वाले मतदाताओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें मेडिकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही वेटिंग रूम,फेन, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्ज की भी व्यवस्था की गई है।
मतदान दल के लिये भी अच्छी व्यवस्था की गई है,मतदान दल के लिये पलांग, बिस्तर,कूलर पंखे,चाय नास्ता और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
माध्यमिक शाला सारंगढ़ के शिक्षक मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि मतदान दल के लिए 4 टाईम चाय,नास्ता,खाने में 2 प्रकार की सब्जी, खीर पूड़ी दही पापड़ सलाद और अचार की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान दल को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
