राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज 24, गुरुवार 16 जून,जिले के अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत मौहारी के पोशाक ग्राम बीजा से बह रही बूढ़नेर नदी दो जिलों की सीमा को जोड़ती है।
डिण्डोरी से मंडला जिले का सीधा संपर्क जोड़ने के लिए बूढ़नेर नदी मे पुल का निर्माण हो जाये तो ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो जाएगा। डिण्डोरी जिले के अमरपुर विकासखंड से मंडला जिले के मवई विकास खंड की दूरी महज 12 किलोमीटर है मगर अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहारी के पोशाक ग्राम बीजा से मवई विकासखंड के ग्रामो में जाने के लिए ग्रामीणों को 75 से 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामपंचायत मौहारी के पोशाक ग्राम बीजा मैं बूढ़नेर नदी में पुल बन जाने से आवागमन सुगम हो जाएगी,साथ ही समय और पैसे दोनों की बचत होगी।पुल के निर्माण से 80 किलोमीटर का सफर महज 12 किलोमीटर का हो जायेगा, जिससे ग्रामीणजनों को रिश्तेदारी,पढ़ाई और अन्यत्र कार्य आसान हो जायेगे।जिले के कई गांव के ग्रामीणों की सुविधाएं बढ़ जाएगी।
बरसात के दिनों के अलावा जब बूढ़नेर नदी में पानी कम होता है तो ग्रामीण पैदल या बाईक से आना जाना कर लेते है,मगर बरसात या नदी में पानी ज्यादा होने पर ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बता दे कि दोनों जिलों में बुढऩेर नदी के किनारे तक पहुंच मार्ग है।
पुल ना बनने के कारण ग्रामीण नदी पार कर आवाजाही कर रहे है। नदी में पानी ज्यादा न होने पर पैदल और वाहन से ग्रामीण नदी पार कर रहे है लेकिन बारिश के समय में यहां आवागमन बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार है कि बूढ़नेर नदी में जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाये।
