राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 13 जनवरी, कस्बा शाहपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ""राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय अशासकीय शिक्षण सस्थानों के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया!कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार के सभी बारह आसनों का अभ्यास कराया गया जिसमें विद्यार्थियों शिक्षकों तथा स्थानीय जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ देवेन्द्र मरकाम मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर अध्यक्ष सरपंच राजू बनवासी देवेन्द्र मरकाम ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा छात्र छात्राओं को दिया साथ ही योग के बाद विद्यालय प्रांगण में माँ के नाम पाँच विद्या के पौधे रोपे गए तथा इसके साथ ही छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी प्रभारी प्रचार्य मोहम्मद शहीद खान के द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी स्थानीय जनों को युवा दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा की सभी विद्यार्थी परीक्षा की पूर्ण तैयारी में संलग्न हो जाए और युवा दिवस से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में योग को समाहित करें योग करें और निरोगी रहें अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल करें!विद्यालय की ओर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह मैडल प्रदान किये गए!

