ग्राम सरकार में नये प्रत्याशियों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम सरकार में नये प्रत्याशियों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 2 जुलाई,मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में इस बार नए प्रत्याशियों का जबरदस्त बोलबाला रहा, डिंडोरी जनपद की लगभग 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने नए प्रत्याशियों को अपनी पसंद बनाया है! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुड़ियाकला से नई प्रत्याशी सुलोचना मरावी पति भगत सिंह मरावी लगभग 700 मतों से पूर्व सरपंच प्रेम सिंह वाले को शिकस्त दी है, वही बात करें ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द की, तो नई प्रत्याशी जीरा बाई पति बिरजू सिंह लगभग 100 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वियों पर विजयी हासिल की! गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में आजादी के 70 वर्षों बाद आज पहली बार वार्ड क्रमांक 5 से पंच पद पर वर्षो से कब्जा जमाए प्रदीप सिंह ठाकुर को प्राथमिक शिक्षक हिम्मत सिंह ठाकुर की धर्मपत्नी सरोज ठाकुर कड़े मुकाबले में प्रदीप सिंह ठाकुर को शिकस्त दी है! ग्राम पंचायत बरगई से सरपंच पद पर नई प्रत्याशी श्यामवती आर्मो पति नर्मद आर्मो पूर्व सरपंच स्वर्गीय कोहक सिंह  की गड़ माने जाने वाली पंचायत से भारी मतों से जीत दर्ज की है! ग्राम पंचायत पलकी से सुहागवती मालवे ने अपनी जीत दर्ज की है! अब बात करें ग्राम पंचायत विदयपुर की तो यहाँ पर भी नया चेहरा अनीता उद्दे पति भजन उद्दे ने भारी मतों से विजई हुई है! वही बात करें ग्राम पंचायत चौरामाल की तो यहां पर अमर सिंह मार्को ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंदी छतर सिंह मरावी को शिकस्त दी है!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।