आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 2 जुलाई, जैसा कि आप सभी जानते है कल हुए मतदान के बाद आए परिणाम में दिग्गी नेताओ सहित युवा वर्ग भी तेजी के साथ इस बार चुनाव में बढ़ चढ़कर आगे आए है और जीत भी हासिल की है।
ननकु सिंह परस्ते ने क्षेत्र क्रमांक 15 से जनपद सदस्य के रूप में अपनी जीत हासिल की है।
तो वहीं डिंडोरी जनपद के ग्राम पंचायत कुंडा से बेभव कृष्ण परस्ते ने अपनी जीत हासिल की है वेभव भाजपा महिला नेत्री श्रीमती शक्ति परस्ते के पुत्र है और बेभव वर्तमान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भी है।
इसी प्रकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह परस्ते को डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भारी मतों से विजयी होने पर क्षेत्र वासियों ने भी बहुत बहुत बधाई प्रेषित की है।
संतोष सिंह चंदेल (हरिभूमि ब्यूरो चीफ डिण्डौरी) को जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
वहीं ग्राम पंचायत नेवासा के नव निर्वाचित सरपंच भुवन सिंह बसंता धुर्वे पूर्ण बहुमत के साथ सरपंच बने है। इन्होंने अपनी के लिए सभी ग्राम वासियों का आभार जताया है।
वहीं अब अगले चुनाव के परिणाम के बाद यह और साफ हो जाएगा कि जिला पंचायत में इस बार किसकी कुर्सी जमेगी ।
ग्राम नूनखान से सरपंच पद के लिए सरवन मसराम ने जीत हासिल की।
जनपद सदस्य पद के लिए कीर्ति गुप्ता ने जीत हासिल की है।
अमरपुर जनपद क्रमांक,02, किसलपुरी, रमपुरी , बहेरा, से जनपद सदस्य, पद पर, कृष्ण कुमारी बरोतिया ने अपनी जीत पक्की कि है।
शाहपुर से सरपँच पद के लिए राजू वनवासी को चुना गया
डिंडौरी जनपद के चौरा छिंदगाव ग्राम पंचायत से अमरसिंह मार्को की पत्नी सरोजनी मार्को को मतदाताओं ने सरपँच के लिए चुना
अमरपुर जनपद के क्षेत्र क्रमांक एक से पुष्पराज सिंह तेकाम लगभग 800 मतों के निर्णायक मतों से विजयी हुए।
कनईसाँग पंचायत के सरपँच पद के लिए श्रीमती सुलोचना ने बाजी मारी
ग्राम पंचायत ओरई श्रीमती लमिया धुमकेती सरपंच पद के लिए अपनी जीत हासिल की है।
किसलपुरी से अपने वार्ड से जीते कृष्ण कुमार मिश्रा
अमरपुर ब्लॉक
वार्ड क्रमांक 1 ग्राम पंचायत अंधियारखोह से पंच पद पर चंद्र सिंह बघेल मैं जीत हासिल की
