आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 25 अगस्त,भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी@20 ड्रीम मीट डिलीवरी नामक किताब का विमोचन 26 अगस्त दोपहर 12:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय डिंडोरी के समीप किया जाना है इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रुप में संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत , अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम भी संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के चलते भाजपा कार्यालय के समीप नगर परिषद द्वारा स्थापित भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेई जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के समीप बैगा बैगी की प्रतिमा का अनावरण एवं निषादराज महाराज जी की जहां प्रतिमा लगनी है उसका भूमि पूजन साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण वा भूमि पूजन किया जाना है जिसमें भाजपा समर्पित वरिष्ठजन, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के पालक, संयोजक, मतदान केंद्र के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बी.एल.ए., पूर्व पदाधिकारीगण, भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ सदस्यगण, सरपंच, पंच, सहित सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है
Home
Unlabelled
अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
