अष्टमी पर माता को भक्तों ने लगाया अठवाई का भोग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अष्टमी पर माता को भक्तों ने लगाया अठवाई का भोग


राजेश ठाकुर की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 24 अक्टूबर

 डिंडोरी / जिले भर में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में अठवाई का भोग माता को लगाया गया।इस अवसर पर भोग लगाने मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। दिनभर श्रद्धालूजन देवी मंदिर पहुंचकर माता को अठवाई भोग लगाने कतारबद्ध लगे रहे। शहपुरा, मानिकपुर के प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों, खैरमाई में अष्टमी तिथि पर हवन,पूजन किया गया। जिसके बाद कई स्थानों पर कन्यापूजन भी किया गया। शहपुरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ माता मंदिरों व देवी मढिया समेत विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा आराधना कर भेंट आदि प्रदान की और परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। माता के दर्शन के लिए निकले भक्त -शारदेय नवरात्र पर्व समापन व माता की विदाई का दिन निकट आते ही बड़ी संख्या में माता के दर्शन को श्रद्धालु निकल रहे हैं, जगह-जगह माता की प्रतिमाएं विराजित की गई है और आकर्षक सजा सज्जा व मां का मनोहरी रूप निहारने के लिए श्रद्धालु भक्तगढ़ दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और माता की भक्ति कर रहे हैं तो वही पंडालों मैं दिन भर भक्ति गीतों की धारा बह रही है और सुबह शाम की आरती भाव विभोर करने वाली होती है, इसी तारतम्य में शहपुरा मानिकपुर, रायपुरा , मिढलेश्वर माया धाम ललपुर , देवगांव, में भी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं,

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।