डिंडोरी जिले में लंबे
समय से विवादित चल रहे पूर्व जिला जनसंपर्क अधिकारी जब तक रहे उनकी
बेरुखी पूर्ण व्यवहार के कारण पत्रकारों का उनके कार्यालय में आना जाना बहुत कम हो
गया था जिसके कारण पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायत भी की थी जिससे जिला जन संपर्क के स्थानांतरण
के बाद श्रीवास्तव जी ने पी आर ओ की कुर्सी सम्हाली लेकिन बहुत कम समय में ही उनका भी स्थानान्तरण हो गया फिर लंबे समय से जिला जनसंपर्क अधिकारी की कुर्सी खाली पड़ी रही।
जनसंपर्क संचालनालय मध्य प्रदेश शासन के आदेश क्रमांक ए 10/
14/ 2022 ज.स.स/स्था 6682 दिनांक 16*10*23 के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 को
दृष्टिगत रखते हुए चेतराम अहिरवार जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण डिंडोरी
को जिला जनसंपर्क कार्यालय डिंडोरी में वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत प्रचार
प्रसार का अतिरिक्त दायित्व सौंपे जाने के बाद निर्वाचन सम्बन्धी एवं अन्य जन
संपर्क सम्बन्धी कार्य बेहतर रूप से चल रहा है साथ ही इनके अच्छे कार्य व्यव्हार, मिलनसार
व्यक्तित्व से भी जिले के पत्रकारों में
भी संतोषपूर्ण माहौल बन गया है और जिला जन संपर्क कार्यालय में आवाजाही बढ गई है।