भारत निर्वाचन आयोग ने
विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन जमा करने की
सुविधा भी दी है। हालांकि यह सुविधा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन पूर्व बंद कर
दी जायेगी। विधानसभा का
चुनाव लड़ने का इच्छुक कोई अभ्यर्थी यदि वह अपना नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन जमा करना चाहता है तो उसे
निर्वाचन आयोग के ईसीआई पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in/ में जाकर इस प्रक्रिया को छह चरणों में पूरा कर सकता है। सबसे पहले
अभ्यर्थी को इस पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर
और ओटीपी की मदद से
रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना पड़ेगा। लागिन के बाद मतदाता परिचय पत्र (EPIC) नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
ऑनलाइन नाम
निर्देशन पत्र जमा करने के तीसरे चरण में अभ्यर्थी को फॉर्म और शपथ पत्र में
व्यक्तिगत विवरण की जानकारी
भरनी होगी। चौथे चरण में संपूर्ण सत्यापन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर फॉर्म जमा करने की
कोई तीन तिथियां का चयन उसे करना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी को नेट बैंकिंग की सहायता से जमानत राशि
ऑनलाइन जमा करनी होगी। यह ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र जमा करने का पाँचवां चरण होगा।
छठवें और अंतिम चरण में
अभ्यर्थी को ऑनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट आउट निकालकर और उस पर हस्ताक्षर कर चौथे चरण
में चयनित की गई तिथि पर रिटर्निंग आफीसर के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या प्रस्तावक के माध्यम से
नामनिर्देशन पत्र जमा करना होगा।
अंतिम तिथि से एक दिन
पहले तक मिलेगी सुविधा
चुनाव लड़ने का इच्छुक
अभ्यर्थी ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र जमा करने की इस सुविधा का उपयोग नाम निर्देशन पत्र जमा
करने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले तक ही कर सकेगा । यह सुविधा निर्देशन पत्र जमा करने की निर्धारित
अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक ही उपलब्ध होगी । नाम निर्देशन पत्र जमा करने की की अंतिम तारीख के एक दिन पहले इसे बंद कर दिया
जायेगा ।